मानसून सत्र के लिए सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें: डीएम हिमांशु खुराना
चमोली 12 जून । जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने 15 जून से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को संवेदनशील स्थलों पर जेसीबी मशीनों की तैनाती और सड़क किनारे नाली और कलवटों की सफाई के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को मौसम पूर्वानुमान के अनुसार विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने को कहा गया।
तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम को एक्टिवेट रखने और सेटेलाइट फोन की जांच करने के निर्देश दिए गए। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं और एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जल संस्थान, विद्युत विभाग, और जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।