एसडीआरएफ टीम ने हरिद्वार कावड़ मेले में दो कावड़ियों को डूबने से बचाया
हरिद्वार 22 जुलाई 2024। कावड़ मेले के दौरान एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) टीम ने विभिन्न घाटों पर दो कावड़ियों को डूबने से बचाया। हर साल की तरह, इस बार भी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ की टीम को घाटों पर तैनात किया गया है।
आज, कांगड़ा घाट पर एक कावड़िया तेज बहाव में फंस गया। टीम के तैराक आशिक अली, शिवम, और आपदा मित्र ने बिना देरी किए उसे बहाव से बाहर निकाला। इसी तरह, बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था। वहां मौजूद एसडीआरएफ टीम के रमेश भट्ट और विजय खरोला ने उसे सुरक्षित बचा लिया।
रेस्क्यू किए गए कावड़ियों का विवरण:
- पवन कुमार, पुत्र श्री राजकुमार, उम्र 29 साल, रोहतक, हरियाणा (कांगड़ा घाट)
- गिरीश कुमार, उम्र 45 साल (बैरागी कैंप घाट)
एसडीआरएफ टीम की तत्परता और कौशल ने इन यात्रियों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।