श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
- आज का दिन हमारे वर्तमान का आकंलन करने एवं उज्जवल भविष्य की राह बनाने के बारे में चिंतन का।
- आज का विद्यार्थी कल का भविष्य- प्रो0 एन0के0 जोशी
टिहरी गढ़वाल 15 अगस्त 2024। श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जयघोष के नारों के साथ विश्वविद्यालय प्रागंण में कार्यक्रम आयोजित किये गये। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 जोशी द्वारा सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात् देश के महान सपूतों को श्रद्धांजलि स्वरूप विश्वविद्यालय की शौर्य दीवार पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये, शहीदों को नमन करते हुए उन्होनें कहा कि स्वतंत्रता से पूर्व तथा स्वतंत्र भारत की सीमाओं की रक्षा के लिए समय-समय पर वीर सपूतों ने सर्वाेच्च बलिदान देकर हमारी स्वतंत्रता को अखण्ड बनाये रखा है। देश के कर्णधारों, महायोद्धाओं, सच्चे सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विश्वविद्यालय के कार्मिकों को कर्त्तव्यपरायण बनने की सलाह दी। विश्वविद्यालय में कार्यरत सभी कार्मिकों, शिक्षकों के साथ सम्बद्ध महाविद्यालयों के कार्मिकों तथा शिक्षकों के साथ ही समस्त छात्र समूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों, साधुसंतो तथा पूर्वजों की थाथी को अक्षुण्य रखना हम सबका परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमने स्वतंत्रता के 100 वर्षाें अर्थात 2047 तक विकसित राष्ट्रª बनने का संकल्प हमारे प्रधान सेवक ने लिया है, आने वाले अमृतकाल के इन 23 वर्षाें में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के सभी वर्गाें का सहयोग जरूरी है व कहा कि राज्य एवं देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा, किसान, मातृशक्ति और उद्यमियों की बड़ी भूमिका है। कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने सभी से आह्वान किया कि वे देश एवं राज्य की प्रगति एवं विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें यही प्रयास आजादी के महानायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उन्होने कहा कि अपने घर, गांव, जनपद व प्रदेश के साथ ही देश के लिए कर्तव्यपरायण बनना आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीरों के बलिदानों से प्राप्त स्वतन्त्रता को अखण्ड रखना हम सबका कर्Ÿाव्य है। कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कार्मिक दिन-रात विश्वविद्यालय एवं व्यापक छात्र हित में पूर्ण मनोयोग से कार्याें का निर्वहन कर रहे हैं जो कि राज्य एवं देश की प्रगति में अहम योगदान से कम नही है। इससे पूर्व दिनांक 14 अगस्त, 2024 को कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी के निर्देशन में विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रागंण में कार्यशाला का आयोजन किया गया साथ ही 01 पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत फलदार पौधों का भी रोपण विश्वविद्यालय परिधि में किया गया, जिसमें माल्टा तथा नींबू एवं अन्य प्रजातियों के पौधे रोपे गये तथा विश्वविद्यालय में सफाई अभियान चलाया गया।
समस्त अधिकारी गणों द्वारा सभी प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी गयी। विश्वविद्यालय के इस कार्यक्रम में समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं बी0सी0ए0 के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डाॅ0 हेमन्त बिष्ट द्वारा किया गया।