Ad Image

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 16 अगस्त 2024। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी कॉम्प्लेक्स में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (टिहरी कॉम्प्लेक्स) श्री एल.पी. जोशी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और CISF के जवानों तथा स्कूली बच्चों की मार्च पास्ट परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया।

समारोह के दौरान, निदेशक (कार्मिक) श्री शैलेन्द्र सिंह ने ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय से सीधे प्रसारण के माध्यम से सभी यूनिटों के कर्मियों को संबोधित किया, जिसे उपस्थित सभी कर्मियों ने देखा और सुना। अधिशासी निदेशक श्री जोशी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिवारों, CISF के जवानों और विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन उन महान राष्ट्रीय नेताओं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है जिन्होंने देश को विदेशी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

श्री जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से टिहरी बांध और कोटेश्वर बांध जैसी महत्वाकांक्षी जल विद्युत परियोजनाएं समय पर पूरी हुईं, जिससे देश के विभिन्न राज्यों को विद्युत, पेयजल और सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि टीएचडीसी अब सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, और जल्द ही थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, टिहरी बांध के द्वितीय चरण के तहत PSP परियोजना भी अपने अंतिम चरण में है, जिससे टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स की विद्युत उत्पादन क्षमता 2400 मेगावाट तक पहुंच जाएगी।

समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक देशभक्ति प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। मुख्य अतिथि श्री एल.पी. जोशी और श्रीमती विजया जोशी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा, परियोजना कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (यांत्रिक) श्री एम.के. सिंह, महाप्रबंधक (PSP) श्री ए.आर. गैरोला, महाप्रबंधक (पुनर्वास/समन्वय) श्री विजय सहगल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories