आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़शासन-प्रशासन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

Please click to share News

खबर को सुनें

टिहरी गढ़वाल, 22 अगस्त, 2024: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टिहरी जिले के घुत्तू-पंजा-देवलिंग क्षेत्र का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से मलेथी गांव में आपदा प्रभावित परिवार की सदस्य श्रीमती दुर्गा देवी से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री ने कहा, "घुत्तू में अतिवृष्टि और बादल फटने की वजह से काफी नुकसान हुआ है। कई मकान और मवेशी आपदा की चपेट में आए हैं।" उन्होंने जिला प्रशासन को आपदा प्रभावितों को तत्काल सहायता प्रदान करने, आपदा संभावित क्षेत्रों में क्षति का आंकलन करने, और आपदा के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्यों को भी प्राथमिकता से पूरा करने पर जोर दिया और कहा कि धन की कमी राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में आड़े नहीं आएगी।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्थिति का विवरण देते हुए बताया कि 21 अगस्त की रात को हुई अतिवृष्टि से घनसाली तहसील के घुत्तू क्षेत्र में 29 भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें 6 पूर्ण रूप से और 23 आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं। अब तक 9 क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 10 लाख रुपये से अधिक की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है। आंशिक क्षति वाले भवनों के 20 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत आपदा राहत शिविरों में रखा गया है, जहां उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

जिलाधिकारी ने आगे बताया कि आपदा से 17 मवेशियों की भी हानि हुई है, जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। लगभग 24 पेयजल लाइनों को क्षति पहुंची है, और विद्युत लाइनों, सड़कें, पुलिया आदि अन्य परिसंपत्तियों को भी काफी नुकसान हुआ है। 450 परिवारों की कृषि क्षति का आंकलन किया जा चुका है। 3-4 गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क कट चुका है, जिन्हें पुनः सुचारू करने का काम तेज गति से चल रहा है।

इससे पूर्व, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आपदा राहत शिविर रा.इ.कॉलेज जगजीवन आश्रम में ठहरे रानीढांग के प्रभावितों से मुलाकात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रभावितों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को देवंज न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि घुत्तू हाइड्रो पावर परियोजना से मकानों को हो रहे नुकसान का पुनः परीक्षण करवाया जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि भूगर्भीय टीम शुक्रवार से क्षेत्र में सर्वेक्षण कार्य शुरू करेगी, ताकि आपदा के कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के उपाय किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थिति सामान्य होने के बाद कुछ गांवों के विस्थापन की जरूरत होगी, तो नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। जिन लोगों को किराए के घरों में जाना पड़ेगा, उन्हें नियमानुसार किराया दिया जाएगा।

इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियंता विद्युत अमित आनंद, अधिशासी अभियंता लोनिवि घनसाली दिनेश नोटियाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम एन. सेमवाल, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पवन कुमार सहित जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।

सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य बनाने और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं , ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।

-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!