राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आध्यात्मिक प्रेरणा और कौशल विकास पर विशेष व्याख्यान
टिहरी गढ़वाल 23 अगस्त 2024। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आई.क्यू.ए.सी. सेल के तत्वाधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. गिरिश सिंह एरी (आध्यात्मिक आधुनिक कौशल विकास समिति, खड़कपुर, नैनीताल) ने छात्र-छात्राओं को एक सफल व्यक्तित्व के विकास के लिए आध्यात्मिक प्रेरणा की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आधुनिक परिवेश में चित की एकाग्रता, जिम्मेदारी, और जागरूकता के साथ अपने उद्देश्यों को प्राप्त करना कितना महत्वपूर्ण है। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और मेडिटेशन की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जो कि व्यक्तिगत विकास के लिए आवश्यक हैं।
डॉ. एरी ने यह भी बताया कि कैसे प्रकृति से प्रेरणा लेकर और आध्यात्मिक चेतना से परिपूर्ण व्यक्ति अपनी निर्णय लेने की क्षमता और कौशल विकास को सफल बना सकता है। इस उपयोगी व्याख्यान के लिए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने डॉ. गिरीश सिंह एरी को महाविद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह के साथ प्रो. निरंजना शर्मा, डॉ. ईरा सिंह, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. संगीता बिज्लवाण, डॉ. सनोबर हसन, डॉ. अनुराधा राणा और प्रधान सहायक बिष्ट जी सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी मनीषा, आशीष, दीपक, पंकज उपस्थित रहे। खबर हितेश व अन्य छात्र भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।