स्वास्थ्य कर्मी बृजमोहन आर्य का शव नदी से बरामद, क्षेत्र में शोक की लहर
टिहरी गढ़वाल, 24 अगस्त। टिहरी गढ़वाल के भिलंगना प्रखंड के अंतिम गांव गेंवाली में 22 अगस्त की रात बादल फटने के बाद राहत कार्यों के लिए भेजी गई स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्य बृजमोहन आर्य का शव आज नदी से बरामद कर लिया गया।
बृजमोहन आर्य, जो एलोपैथिक चिकित्सालय खवाड़ा में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत थे, अस्थाई लकड़ी के पुल से फिसलकर नदी में गिर गए थे और तेज बहाव में बह गए थे। उनके साथ नदी में गिरे दूसरे स्वास्थ्य कर्मी ने किसी तरह खुद को बचाने में सफलता पाई थी, लेकिन 54 वर्षीय बृजमोहन आर्य इस दुर्घटना में जान गंवा बैठे।
घटना के बाद से एसडीआरएफ कोटी कॉलोनी और पुलिस प्रशासन की टीम ने लगातार खोजबीन की, जिसमें आज बृजमोहन का शव बरामद हुआ। एसडीआरएफ टीम में SI दीपक जोशी, HC शैलेन्द्र चमोली, CT कविन्द्र, और CT सुमित शामिल थे।
बृजमोहन के निधन की खबर सुनते ही उनके परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।