Ad Image

त्रिहरी यूथ क्लब ने जन्माष्टमी पर प्रस्तुत किया सामाजिक संदेशों से भरपूर नुक्कड़ नाटक

त्रिहरी यूथ क्लब ने जन्माष्टमी पर प्रस्तुत किया सामाजिक संदेशों से भरपूर नुक्कड़ नाटक
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2024— त्रिहरी यूथ क्लब द्वारा गणेश चौक पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित नुक्कड़ नाटक ने लोगों का ध्यान खींचा। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य यह संदेश देना था कि जन्माष्टमी का उत्सव केवल उपवास रखने और मटकी तोड़ने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समय श्री कृष्ण के आदर्शों और उनके संदेशों पर गहराई से विचार करने का है।

नाटक के माध्यम से श्री कृष्ण के उपदेशों को मंच पर अभिनय के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिसमें सामाजिक विसंगतियों के खिलाफ आवाज उठाने, भेदभाव को मिटाने, महिला सम्मान और मानवीय मूल्यों के प्रति आदर जैसे प्रमुख बिंदुओं को उजागर किया गया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि हमें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, चाहे वह गलत किसी अपने द्वारा ही क्यों न किया गया हो, क्योंकि श्री कृष्ण के अनुसार, अन्याय के खिलाफ आवाज न उठाने वाला व्यक्ति दोषी से भी बड़ा अपराधी होता है।

नाटक ने यह भी बताया कि परिवर्तन ही संसार का नियम है, और हमें अपनी रूढ़िवादी सोच को छोड़कर समय के साथ बदलाव को अपनाना चाहिए। स्त्री-पुरुष समानता पर बल देते हुए यह भी दर्शाया गया कि समाज में महिलाओं का सम्मान एक सभ्य समाज का प्रतीक है, और अगर समाज ने इस आदर्श को नहीं अपनाया, तो महिलाओं को अपने सम्मान की रक्षा के लिए स्वयं ही कदम उठाने होंगे।

नाटक की प्रमुख प्रस्तुति “द्रौपदी वस्त्र हरणं” के रूप में की गई, जिसका शीर्षक था “द्रौपदी तुम्हें खुद ही शस्त्र उठाने होंगे, क्योंकि अब तुम्हें कोई कृष्णा बचाने नहीं आएगा।” इस प्रस्तुति ने दर्शकों को गहरे विचार करने पर मजबूर कर दिया, और टिहरी नगर की संभ्रांत जनता ने इसे खूब सराहा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories