राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी गढ़वाल, 10 सितंबर 2024। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. बबीता बंटवाण, असिस्टेंट प्रोफेसर (जंतु विज्ञान), ने मंच संचालन किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारकोट से आए मुख्य वक्ता डॉ. मनीष भण्डारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला और उपस्थित छात्र-छात्राओं को कृमि संक्रमण के दुष्प्रभाव, लक्षण, रोकथाम और इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों में कृमि संक्रमण से होने वाले शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट की बात करते हुए, इसे गंभीर स्वास्थ्य समस्या बताया। डॉ. भण्डारी ने एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि कृमि संक्रमण से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि यह संक्रमण मानव आंत में मौजूद परजीवी कृमियों के कारण होता है, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धारकोट से श्रीमती अनीता देवी और श्री कन्हैया प्रसाद जी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।