अपराधउत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़

ऊधम सिंह नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कलंदर गैंग का शातिर सदस्य गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें

ऊधम सिंह नगर 10सितंबर 2024। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने महिलाओं को सम्मोहित कर उनके गहने लूटने वाले कुख्यात कलंदर गैंग के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है।

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को सम्मोहित कर उसके कीमती गहने उतारकर फरार होने की घटना सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और गैंग के एक सदस्य को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

कलंदर गैंग अपने खास तरीकों से महिलाओं को सम्मोहित कर उन्हें ठगने के लिए कुख्यात है। पुलिस द्वारा की गई इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिली है। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!