Ad Image

देवप्रयाग की समस्याओं पर सांसद अनिल बलूनी को दिया ज्ञापन, समाधान की मांग

Please click to share News

देवप्रयाग, 11 सितंबर 2024। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कोटियाल ने गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगर की प्रमुख समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपील की गई है।

ज्ञापन में सीवरेज सिस्टम की खराब स्थिति पर ध्यान दिलाते हुए इसे गंगा नदी के प्रदूषण का कारण बताया गया और मुख्य संयंत्र से जोड़ने की मांग की गई। जल संकट के समाधान के लिए भागीरथी नदी से पंपिंग योजना की आवश्यकता जताई गई।

एनएच चौड़ीकरण के बाद देवप्रयाग के कई क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की गई। बागी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी का भी जिक्र किया गया, साथ ही अस्पताल का नाम स्व. नाथुराम कोटियाल के नाम पर रखने की मांग की गई।

इसके अलावा, शहर में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना और बंदरों व जंगली जानवरों से निजात दिलाने की भी अपील की गई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories