भद्रकाली में मुनि की रेती पुलिस द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
मुनि की रेती, 27 अक्टूबर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मुनि की रेती पुलिस ने भद्रकाली में वाहन चालकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार यह शिविर लगाया गया, जिसमें डॉ. मुकेश रावत और डॉ. गौरव भट्ट ने चालकों की स्लीप एपनिया, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी बीमारियों की जांच की।
शिविर में वाहन चालकों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस अभियान में वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे, चौकी प्रभारी आशीष शर्मा, जितेंद्र कुमार और मनोज ममगाईं समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और वाहन चालकों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।