Ad Image

सीडीओ ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत कन्स्युड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

सीडीओ ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत कन्स्युड में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 27 अक्टूबर 2024 । मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम कन्स्युड में चल रहे विकास कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति देखी और सभी विभागों को काम जल्द और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

ग्राम में पशुपालन, कृषि, उद्यान और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कई परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें बकरी पालन, समेकित खेती, जैविक खेती, पाली हाउस निर्माण, और सिंचाई सुविधाएं शामिल हैं।

निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट कक्षाओं और आंगनबाड़ी भवन के विकास कार्यों का भी जायजा लिया गया। सीडीओ ने ग्रामीणों को मशरूम, सेब और कीवी की खेती के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि यह रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories