पांडव लीला से मिली धैर्य, संयम और आत्मविश्वास की प्रेरणा: प्रदीप रमोला
टिहरी गढ़वाल। प्रताप नगर ब्लॉक की पट्टी औण के खोलगढ़ एवं मांजफ में आयोजित नौ दिवसीय पांडव लीला का विधिवत पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित भंडारे में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने पांडव लीला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह लीला हमें धैर्य, संयम और आत्मविश्वास के साथ जीवन की हर चुनौती का सामना करने की सीख देती है।
प्रदीप रमोला ने पांडवों के जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि पांडवों ने अपने जीवनकाल में अनेक कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उन्होंने धैर्य, संयम और आत्मविश्वास के साथ अपने धर्म की रक्षा की। उन्होंने कहा कि पांडव लीला हमें प्रेरित करती है कि हमारे कर्मों का फल हमें अवश्य मिलता है, चाहे वे सही हों या गलत।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और हमें इन्हें संजोए रखना चाहिए। इस अवसर पर प्रधान पृथ्वीचंद रमोला, भजराम पंवार, राकेश थलवाल, प्रवीण पंवार, महावीर पंवार, चंद्रमोहन आर्य, सुरेश सहित कई अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में एकता और सांस्कृतिक प्रेम का संदेश फैलाया और लोगों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूक किया।