वांछित आरोपी देहरादून से गिरफ्तार
टिहरी गढ़वाल, 13 नवंबर 2024 । टिहरी गढ़वाल पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत वांछित अभियुक्त संदीप पंवार को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार की गई, जिसका उद्देश्य जिले में फरार अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ करना है।
अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कोतवाली नई टिहरी के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदीप पंवार, पुत्र श्री शोबन सिंह पंवार (35 वर्ष), निवासी ग्राम तिवाड़ गांव, पटी जुआ, थाना नई टिहरी को गिरफ्तार किया। संदीप पर मुकदमा अपराध संख्या 15/2024 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, और 120बी के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, संदीप ने अपने साथी प्रवीण कुमार के साथ मिलकर सरकारी धनराशि हड़पने की साजिश रची थी। दोनों ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अपर जिला अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर सरकारी भुगतान के लिए बैंक में प्रस्तुत किए थे।
अभियुक्त को 12 नवंबर 2024 को दोपहर 2:10 बजे देहरादून के अठूर वाला चौक स्थित एक प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक दिनेश बल्लभ, चौकी प्रभारी ढुगीधार तथा थाना कोतवाली नई टिहरी, हेड कांस्टेबल जय सिंह (52) शामिल रहे।