विकास खंड भिलंगना में दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन
टिहरी गढ़वाल 21 नवंबर 2024। आज समाज कल्याण विभाग टिहरी के तत्वावधान में और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकास खंड भिलंगना (घनसाली) में दिव्यांगजन सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कई लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजन को 4 व्हीलचेयर, 8 छड़ियां, 1 वॉकर और 2 जोड़ी बैसाखियां प्रदान की गईं। कुल 52 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जिनमें मानसिक दिव्यांगता के 13, ऑर्थोपेडिक (हड्डी रोग) के 18, नेत्र संबंधी 14, और श्रवण संबंधित 11 मामले शामिल हैं। साथ ही 60 लोगों के UDID कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार किए गए।
शिविर में विभिन्न पेंशन योजनाओं का सत्यापन किया गया, जिसमें 128 वृद्धावस्था पेंशन, 8 किसान पेंशन, 45 विधवा पेंशन, और 24 दिव्यांग पेंशन शामिल हैं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमती घनादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद बिष्ट, महामंत्री रामकुमार कठैत, जयबीर रावत और करण सिंह घनादा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग का योगदान:
इस शिविर को सफल बनाने में जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, वरिष्ठ सहायक राजेश चौहान, कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा और अनुज चौहान ने विशेष भूमिका निभाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज, और डॉक्टर मिश्रा ने अपनी सेवाएं दीं। कार्यक्रम में राफेल संस्थान से गंगा देवी सहित कई अन्य व्यक्तियों ने सक्रिय योगदान दिया।