गजा में पॉलिटेक्निक भवन का लोकार्पण और पेयजल योजना का शिलान्यास
टिहरी गढ़वाल। जनपद टिहरी के गजा में कैबिनेट मंत्री और नरेंद्र नगर विधायक सुबोध उनियाल ने शहीद विक्रम सिंह नेगी पॉलिटेक्निक भवन का लोकार्पण और 29 करोड़ रुपये की लागत से बेमुंडा खाड़ी पेयजल पंपिंग योजना का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि नगर पंचायत गजा को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश में नई पहचान दिलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
25 करोड़ रुपये की लागत से बने पॉलिटेक्निक भवन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। मंत्री ने शहीद विक्रम सिंह नेगी की मूर्ति स्थापित करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मीना खाती ने सामुदायिक भवन की मांग रखी और पेयजल योजना के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया।
बैठक को निवर्तमान प्रमुख फकोट राजेन्द्र सिंह भंडारी व चम्बा शिवानी विष्ट, निदेशक प्रावधिक शिक्षा देशराज, डाॅ राजेश उपाध्याय सचिव उतराखंड प्रावधिक शिक्षा, डाॅ मुकेश पांडे परीक्षा नियंत्रक, आलोक मिश्रा संयुक्त निदेशक, रमेश चन्द्र प्रधानाचार्य ने भी सम्बोधित किया।
मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व अन्य अतिथियों का शाल ओढाकर, मोमेटों, देते हुए माल्यार्पण से स्वागत किया गया। शहीद विक्रम सिंह नेगी के माता पिता बहिन, पत्नी को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंडी समिति निवर्तमान अध्यक्ष बीर सिंह रावत,गजेंद्र सिंह खाती, राजेन्द्र सिंह खाती, रतन सिंह रावत,कुंवर सिंह चौहान, विभूति ध्यानी,उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी तहसीलदार गजा विनोद तिवारी, बीर सिंह असवाल, ओम प्रकाश रुडोला, सुरेन्द्र सिंह नेगी, व्यापार सभा गजा के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वंदना थपलियाल ने किया।