Ad Image

आगामी शीतकाल के लिए तैयारियों को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में रहें: सीडीओ टिहरी

आगामी शीतकाल के लिए तैयारियों को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड में रहें: सीडीओ टिहरी
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 9 दिसम्बर । आगामी शीतऋतु की तैयारियों को लेकर जिला सभागार नई टिहरी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बर्फबारी से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं और अधिकारी अलर्ट मोड में रहें।

सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने सड़क से जुड़े विभागों को जेसीबी और अन्य मशीनरी को इंधनयुक्त रखने और मैनपावर को सतर्क रखने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और स्वास्थ्य एवं पशुपालन विभाग को दवाओं का उचित भंडारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। वन विभाग को अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध रखने और पर्यटन विभाग को बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्रों के होटलों और होमस्टे में रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए गए, ताकि पर्यटकों से अनावश्यक शुल्क न लिया जा सके।

सभी एसडीएम, तहसीलदार, और नगरपालिका अधिकारियों को बर्फ से प्रभावित सड़कों पर चूना और नमक का छिड़काव, चेतावनी बोर्ड लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, निराश्रित पशुओं के लिए उचित प्रबंधन, गरीब और बेसहारा लोगों को कंबल वितरण, रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त बिस्तर, बिजली, और गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। आपात स्थिति में सामुदायिक भवन और बारातघर को वैकल्पिक आश्रय स्थल के रूप में चिन्हित करने को कहा गया।

दूरसंचार विभाग को टावरों में पर्याप्त ईंधन आपूर्ति बनाए रखने और संचार व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए। पेयजल विभाग को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और विद्युत विभाग को बर्फबारी से क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत तत्परता से करने के लिए कहा गया। खाद्य विभाग को दूरस्थ क्षेत्रों में राशन की समय पर आपूर्ति और पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल-डीजल रिजर्व में रखने के निर्देश दिए गए। एलपीजी आपूर्ति को सुनिश्चित करने और आपदा स्थिति में भोजन के पैकेट तैयार रखने का भी आदेश दिया गया।

बैठक में सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम, एसडीएम अपूर्वा सिंह और संदीप कुमार, डीडीएमओ बृजेश भट्ट सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories