चमोली: निकाय चुनाव तैयारियों पर समीक्षा बैठक
चमोली, 27 दिसंबर 2024 । जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए चुनाव प्रबंधन, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, प्रशिक्षण, और अन्य व्यवस्थाएं समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।
मतदान स्थलों पर टेंट, बैरिकेटिंग, भोजन और हेल्थ किट सहित सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।