उप निरीक्षक परीक्षा: टिहरी में शांति व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध
टिहरी गढ़वाल, 10 जनवरी, 2025। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार द्वारा आयोजित उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना) एवं गुल्मनायक (पी.एस.सी./आई.आर.बी.) परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा 12 जनवरी, 2025 (रविवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए टिहरी गढ़वाल जिले में प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी, न्यू टिहरी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
उप जिला मजिस्ट्रेट टिहरी, अपूर्वा सिंह ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश 11 जनवरी, 2025 की शाम 8:00 बजे से परीक्षा समाप्ति (12 जनवरी, 2025) तक प्रभावी रहेगा।
इस दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग, भीड़भाड़ और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और परीक्षा के दौरान सभी नियमों का पालन करें।