स्टेट प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव संपन्न, विश्वजीत नेगी बने अध्यक्ष

Please click to share News

देहरादून, 19 जनवरी। स्टेट प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को देहरादून में निर्विरोध संपन्न हुआ। विश्वजीत नेगी को एक बार फिर से अध्यक्ष के रूप में चुना गया, जबकि बसंत निगम को महामंत्री और ज्ञान प्रकाश पांडे को कोषाध्यक्ष के पद पर चुना गया।

चुनाव प्रक्रिया से पहले राज्य के 13 जिलों से आए पत्रकारों ने अपनी समस्याओं और मांगों को क्लब के समक्ष रखा। पत्रकारों ने अपने पेशे में जोखिम उठाने वाले पत्रकारों के लिए 50 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा का प्रस्ताव दिया। इसके अलावा, पत्रकार पेंशन को सरलीकृत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार यह चुनाव सर्वसम्मति से निर्विरोध पूरा किया गया। नई कार्यकारिणी में गोविंद बिष्ट को उपाध्यक्ष चुना गया।

स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वह पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। वहीं, पत्रकारों ने क्लब से अपने अधिकारों और सुविधाओं को लेकर और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories