स्मार्ट बाज़ार की ‘फुल पैसा वसूल’ सेल

स्मार्ट बाज़ार की ‘फुल पैसा वसूल’ सेल
Please click to share News

मुंबई, 20 जनवरी 2025: रिलायंस का स्मार्ट बाज़ार, फुल पैसा वसूल सेल लेकर आया है। सेल 22 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक चालू रहेगी। इस मेगा सेल में प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को बेजोड़ छूट मिलेगी। जिससे हर भारतीय महँगाई को मात दे सकेगा। यानी अब महँगाई का मीटर और परेशान नहीं करेगा। सेल के दौरान देश भर के 900 से ज्यादा स्मार्ट बाजार स्टोर पर बेमिसाल डील मिलेंगी।

फुल पैसा वसूल सेल में ग्राहकों को मिलेगी शानदार छूट के मौके जैसेकि

  • सिर्फ़ ₹799 में 5 किलो चावल + 3 लीटर तेल
  • कोल्ड ड्रिंक: 3 खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं
  • बिस्किट: 2 खरीदें, 1 मुफ़्त पाएं
  • डिटर्जेंट पर फ्लैट 33% की छूट
    इसके अलावा चॉकलेट, घर का सजावटी सामान, लगेज और पूरे परिवार के लिए कपड़ों पर भी ग्राहक छूट का फायदा उठा सकेंगे।

कंपनी का दावा है कि चाहे ग्राहक किराने का सामान खरीदना चाहते हों या कोई दूसरी चीज़, स्मार्ट बाज़ार की फुल पैसा वसूल सेल सुनिश्चित करेगी कि ग्राहकों की जेब ज्यादा ढ़ीली न हो। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वे भारत की इस सबसे बहुप्रतीक्षित सेल इवेंट का फ़ायदा उठाने का मौका न चूकें।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories