नागर निकाय चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु मतदान पार्टियां हुई रवाना
रवाना होने से पूर्व जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सुरक्षा कार्मियों को ब्रीफ
टिहरी गढ़वाल 22 जनवरी, 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी के मार्गदर्शन में जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 10 नगर निकायों में चुनाव कराने हेतु बुधवार 22 जनवरी को 101 मतदान पार्टियां रवाना हुई। जिलाधिकारी द्वारा टिहरी एवं चम्बा मतदान पार्टी रवानगी स्थल में जाकर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया गया।
नागर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पूर्व जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा एसएसपी कार्यालय कैम्पस में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सुरक्षा कर्मी निर्वाचन को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। जोनल एवं सेक्टर पुलिस कर्मिक अपनी टीम को ब्रीफ कर दें। सुरक्षा कर्मिक मतदेय स्थलों में चौकस होकर निगरानी करते हुए किसी मतदेय स्थल में धीमे मतदान/लम्बी लाइन लग जाने की सूचना समय से दें ताकि तत्काल समस्या का समाधान कर शांतिपूर्वक मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल से 200 मीटर की दूरी पर प्रचार-प्रसार सामाग्री एवं मतदेय स्थल के अन्दर मोबाइल फोन प्रतिबन्धित रहेगा। किसी प्रकार विवाद की स्थिति में तत्काल सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें। सभी मतदान कार्मिकों की रहने-खाने की व्यवस्था मतदान केन्द्र में रहेगी।
इससे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि निकाय चुनाव हेतु 12 जोन, 25 सेक्टर एवं 03 सुपर जोन बनाये गये हैं। सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदान स्थल पर कानून व्यवस्था एवं मतदाताओं की लाइन व्यवस्था को बनाये रखना है। उन्होंने सुरक्षा कार्मियों को पोलिंग पार्टियों के साथ रहने, अनुशासन एवं वर्दी में रहने, बूथ को न छोड़ने, हथियार/डंडा साथ रखने, मतदान होने के बाद मतपेटी की सुरक्षा आदि से बारे में बताया।
मतदान हेतु नगरपालिका परिषद् टिहरी की 25 पोलिंग पार्टियां एवं नगरपालिका परिषद् चम्बा की 13 पार्टियां उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय टिहरी से रवाना हुई। इसी प्रकार नगरपालिका परिषद् मुनिकीरेती की 26 पोलिंग पार्टियां एवं नगर पंचायत तपोवन की 04 पार्टियां शहीद भगत सिंह नेगी रा.इ.कॉ. नरेन्द्रनगर से, नगर पंचायत चमियाला की 7 पार्टिया एवं नगर पंचायत घनसाली की 09 पार्टिया उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय घनसाली से, नगरपालिका परिषद् देवप्रयाग एवं नगर पंचायत कीर्तिनगर की 04-04 पार्टिया उपजिलाधिकारी/ तहसील कार्यालय कीर्तिनगर से, नगर पंचायत गजा की 04 पार्टियां तहसील गजा से तथा नगर पंचायत लम्बगांव की 05 पार्टियां उपजिलाधिकारी/तहसील कार्यालय प्रतापनगर से रवाना हुई। इससे पूर्व पार्टियांे द्वारा विशेष निर्वाचन सामाग्री प्राप्त की गई तथा सभी आरओ द्वारा अपनी-अपनी पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ किया गया।