पुलिस ने दो नाबालिगों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा
टिहरी गढ़वाल । देवप्रयाग पुलिस ने स्कूल से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों (14 वर्ष और 16 वर्ष) को 12 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।
दिनांक 04 फरवरी 2025 की रात करीब 09:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि दो नाबालिग छात्र, जो सुबह राजकीय इंटर कॉलेज गए थे, इंटरवल के बाद से स्कूल से गायब हो गए और घर नहीं पहुंचे।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया।
रातभर तलाशी अभियान चलाने के बाद 05 फरवरी की सुबह 09:00 बजे दोनों नाबालिगों को सकुशल बरामद कर लिया गया। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता और वे केदारनाथ जाकर पैसा कमाना चाहते थे। इसी कारण वे स्कूल से निकल गए थे।
पुलिस ने दोनों बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया। बच्चों के शीघ्र मिलने पर परिजनों ने देवप्रयाग पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।