ग्राम्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में समन्वय और पारदर्शिता पर जोर

ग्राम्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में समन्वय और पारदर्शिता पर जोर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 6 फरवरी। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास कार्यक्रमों, महात्मा गांधी नरेगा और विकास संगठनों के कन्वर्जेंस से संबंधित विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त खंड विकास अधिकारी और जनपद के कन्वर्जेंस से जुड़े विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी योजनाओं के प्राक्कलन तैयार कर कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित विभागों को सूचित करें और आपसी समन्वय स्थापित करें, ताकि कन्वर्जेंस वाले कार्यों में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में होने वाली जी.पी.डी.पी. बैठकों में संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रस्तावों का उल्लेख किया जाए, जिससे योजनाओं की जानकारी समय पर सभी को मिले और पारदर्शिता बनी रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी योजनाएं, जो समान क्रियान्वयन क्षेत्र में संचालित होनी हैं, उनके लिए विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर उन क्षेत्रों को चिह्नित करें, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और विस्तृत क्षेत्र आच्छादित किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य लाभकारी योजनाओं का समयानुसार निरीक्षण करवाकर पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वे योजनाओं का उचित लाभ प्राप्त कर सकें।

इस अवसर पर पीडी डी.आर.डी.ए. पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएओ विजय देवराडी, सीवीओ डॉ. डी.के. शर्मा सहित विभिन्न विकास संगठनों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories