Ad Image

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, चमियाला में वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, चमियाला में वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज, चमियाला का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोविन्द सिंह राणा, अध्यक्ष, नगर पंचायत चमियाला, तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजपाल नेगी, प्रदेश अध्यक्ष, ग्रामीण डाक संघ, मौजूद रहे। नगर पंचायत चमियाला के सभी सभासद, विद्यालय के भूतपूर्व प्रधानाचार्य, राजकीय शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष व कार्यकारिणी के सदस्य, भूतपूर्व सैनिक, विद्यालय के पूर्व छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी अतिथियों ने सराहा। इसके साथ ही, विद्यालय ने उन सभी मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जिन्होंने खेल, विज्ञान, छात्रवृत्ति और अन्य शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र सिंह तनवार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। इस भव्य आयोजन ने पूरे विद्यालय परिसर को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया तथा विद्यार्थियों को और अधिक प्रेरित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories