डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर कार्यशाला आयोजित

टिहरी गढ़वाल 11 फरवरी 2025 । राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), देहरादून के वित्तीय साक्षरता कैंप के तहत “डिजिटल धोखाधड़ी से कैसे बचा जाए” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का संचालन कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, जिसमें डिजिटल लेनदेन में सतर्कता और सुरक्षित वित्तीय आदतों पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री दिग्विजय सिंह सजवान, सहायक प्रबंधक, आरबीआई देहरादून, ने छात्रों को डिजिटल लेनदेन के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि QR कोड केवल भुगतान करने के लिए होता है, न कि प्राप्त करने के लिए, इसलिए अनजान स्रोतों से मिले QR कोड को स्कैन करने से बचना चाहिए।
जिला समन्वयक कृषिल फाउंडेशन, श्री आशुतोष सिंह, ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से डिजिटल युग में बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी और इससे बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सुरक्षित लेनदेन के लिए हमेशा “https” वाली एनक्रिप्टेड वेबसाइट का उपयोग करना चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन डा. शनव्वर एवं डॉ. संगीता बिजलवान ने किया।
इस अवसर पर डा. निरंजना शर्मा, डा. ईरा सिंह, डा. मीनाक्षी, डॉ. मीना, डॉ. संगीता बिजलवान, कार्यालय अधीक्षक आर. एस. बिष्ट सहित कई शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, जाजल के छात्र-छात्राओं ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। कु. मनीषा, कु. मानसी, कु. साक्षी, कु. प्रीति, कु. रितिका, कु. राखी, क्रीश, अमन भंडारी, कु. संजना, कु. निकिता, कु. इशिका, कु. अंशिका, कल्पना, स्वेता, अंकिता, सिमरन कोठियाल, कु. खुशी, कु. सुमन समेत कई विद्यार्थियों ने कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल वित्तीय लेनदेन में सतर्कता बरतने और साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करना था।