Ad Image

राज्य के विकास में सूचना अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण – महानिदेशक सूचना

राज्य के विकास में सूचना अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण – महानिदेशक सूचना
Please click to share News

देहरादून। रिंग रोड, देहरादून स्थित सूचना निदेशालय में आज सूचना अधिकारी के पद पर चयनित 11 नए सूचना अधिकारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के समापन अवसर पर महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने सभी नए सूचना अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें संबोधित किया।

महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और आमजन के बीच प्रभावी संवाद स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को सही लाभार्थियों तक पहुँचाने के लिए इनका व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक है, जिसमें सूचना अधिकारियों की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने सभी सूचना अधिकारियों को मीडिया से बेहतर समन्वय बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा डिजिटल मीडिया के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाया जाए। उन्होंने डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग करने और नवीन तकनीकों से स्वयं को अपडेट रखने पर भी जोर दिया।

महानिदेशक सूचना ने कहा कि सूचना अधिकारी अपने कार्यों में निपुणता और ईमानदारी से योगदान दें ताकि राज्य के विकास में उनकी भूमिका और प्रभावी हो सके। उन्होंने कहा कि मीडिया, पत्रकारों और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बेहतर बनाया जा सके।

इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना श्री आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक श्री के.एस. चौहान, डॉ. नितिन उपाध्याय, वरिष्ठ वित्त अधिकारी श्रीमती शशि सिंह, उप निदेशक श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री रवि बिजारनियां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों ने राज्य के सूचना तंत्र को सशक्त बनाने और प्रभावी संचार के लिए अपने दायित्वों को बेहतर तरीके से निभाने का संकल्प लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories