टिहरी में रामलीला आयोजन को लेकर समिति की बैठक संपन्न, कई प्रस्ताव पारित

टिहरी में रामलीला आयोजन को लेकर समिति की बैठक संपन्न, कई प्रस्ताव पारित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। टिहरी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, बौराड़ी में नवयुवक अभिनय राम कृष्ण लीला समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें आगामी रामलीला आयोजन को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता श्री भगवान चंद्र रमोला ने की, जिसमें सदस्यों ने इस वर्ष के आयोजन को अधिक भव्य और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने पर सहमति व्यक्त की।

रामलीला का आयोजन बौराड़ी स्टेडियम में ही किए जाने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। अधिक से अधिक दर्शकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मई या जून माह में आयोजन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही, समिति को आधिकारिक रूप से पंजीकृत कराने का निर्णय लिया गया ताकि भविष्य में इसे अधिक संगठित रूप दिया जा सके।

इस वर्ष मंचन को हाई-टेक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे दर्शकों को एक नया और आकर्षक अनुभव प्राप्त हो सके। आगामी बैठक में समिति की आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाएगा ताकि आयोजन के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जा सके। इसके अलावा, अगली बैठक में समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिससे विभिन्न जिम्मेदारियों का सुचारू संचालन हो सके।

बैठक में समिति के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें भगवान चंद्र रमोला, सतीश थपलियाल, देवेंद्र नौडियाल, प्रीति पोखरियाल, अनुज पंत, देश भूषण जोशी, डा. राकेश भूषण गोदियाल, हरीश चंद्र घिल्डियाल, अमित पंत, रविश उनियाल, मनोज शाह, ऋषभ पांडे, सुनील बधानी, अनुराग पंत, अंकित पांडे, विवेक जोशी, मनीष पंत, मनोज राय, सीताराम शंकर, आदित्य पंत सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

समिति के सदस्यों ने इस बार के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाने की प्रतिबद्धता जताई। इसके लिए अगली बैठक 20 फरवरी को शाम 5 बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories