Ad Image

लीलाधर जगूड़ी को “जनभूषण”, पूरण चंद रमोला समेत 10 हस्तियों को “जनश्री” सम्मान

लीलाधर जगूड़ी को “जनभूषण”, पूरण चंद रमोला समेत 10 हस्तियों को “जनश्री” सम्मान
Please click to share News

सम्मान का अनोखा क्षण: पुत्र के हाथों पिता हुए सम्मानित

टिहरी गढ़वाल। लंबगांव में कस्तूरबा गांधी दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि लीलाधर जगूड़ी को “प्रतापनगर जनभूषण” और पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरण चंद रमोला सहित दस विशिष्ट व्यक्तियों को “प्रतापनगर जनश्री” सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमोला और नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान और सम्मान मिलना चाहिए और मंच द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की।

प्रतिष्ठित “प्रतापनगर जनभूषण” सम्मान लीलाधर जगूड़ी को प्रदान किया गया, जबकि राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख और रमोलगांव निवासी पूरण चंद रमोला, महिला उत्थान और शराबबंदी के प्रयासों के लिए गंगोत्री देवी, लोकसंस्कृति को पहचान दिलाने के लिए गढ़ गायक नत्थी लाल नौटियाल, साहित्य में योगदान के लिए ममता जोशी, हर्षमणि व्यास, रणवीर सिंह पंवार, चंदन सिंह पंवार, सरोप सिंह पंवार और ध्यान सिंह रावत को “प्रतापनगर जनश्री” सम्मान दिया गया।

इसके अतिरिक्त, पूर्व विधानसभा परिषद सदस्य स्वर्गीय खुशाल सिंह रांगड़ को मरणोपरांत “जनभूषण” और सांस्कृतिक संवाहक रहे स्वर्गीय पूरण लाल को मरणोपरांत “जनश्री” सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल रावत को भी क्षेत्र के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिंह रांगड़, महामंत्री द्वारिका प्रसाद भट्ट, मुरारी लाल खंडवाल, देवी सिंह पंवार, चंद्रशेखर पैन्यूली, सभासद मनीषा बिष्ट, किशोर सिंह रांगड़, केदार बिष्ट, राकेश थलवाल, केशव रावत, कुंवर सिंह पंवार, सब्बल सिंह राणा, सुरेश रांगड़, पुरुषोत्तम पंवार और सैन सिंह पंवार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस सम्मान समारोह का एक अनोखा और भावनात्मक क्षण तब आया जब पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरण चंद रमोला को उनके ही सुपुत्र और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमोला के हाथों "प्रतापनगर जनश्री" सम्मान से नवाजा गया। अपने जन्मदिन के अवसर पर पिता को पुत्र के हाथों सम्मानित होते देख भावनाओं का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। 

इस अनमोल क्षण पर मंच के संयोजक रमेश कंडियाल ने कहा कि आमतौर पर पुत्र अपने पिता के हाथों सम्मानित होते हैं, लेकिन ऐसे दुर्लभ अवसर बहुत कम देखने को मिलते हैं जब पिता को अपने पुत्र के हाथों सम्मान प्राप्त होता है। ब्लाक प्रशासक प्रदीप रमोला ने इस अवसर को अपने जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण बताते हुए कहा कि अपने पूज्य पिताजी को उनके जन्मदिन पर सम्मानित करने से बड़ा सौभाग्य और कोई नहीं हो सकता।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories