Ad Image

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक केवल खुराना का असामयिक निधन

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक केवल खुराना का असामयिक निधन
Please click to share News

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (DGP) केवल खुराना का आज अचानक निधन हो गया। 46 वर्षीय वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के असामयिक निधन से पुलिस विभाग और प्रशासन में शोक की लहर दौड़ गई है।

उत्तराखंड पुलिस ने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री खुराना अपनी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुकरणीय नेतृत्व के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी सेवाओं से न केवल उत्तराखंड पुलिस बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी गहरी छाप छोड़ी थी।

बता दें कि कैंसर से जूझ रहे IPS अध‍िकारी केवल खुराना का रविवार को न‍िधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में आख‍िरी सांस ली। वह 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी थी। उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी। सीनियर आईपीएस केवल खुराना के निधन से पुलिस के साथ प्रदेश को बड़ी क्षति हुई है।
वह हरिद्वार और देहरादून के भी एसएसपी रह चुके थे। उन्होंने देहरादून की यातायात व्यवस्था को सुधारा, साथी अपराध को नियंत्रण में भी विशेष भूमिका निभाते रहे थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों ने शोक जताया है।

पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड पुलिस परिवार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories