Ad Image

बौराडी स्टेडियम में होली मिलन समारोह: रंगों और संगीत की धूम

बौराडी स्टेडियम में होली मिलन समारोह: रंगों और संगीत की धूम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 मार्च 2025 । नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा 14 मार्च 2025 को बौराडी स्टेडियम में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में हुई, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन श्री दौलत रावत (डोली) ने किया।

बौराड़ी स्टेडियम टिहरी

पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा, “होली भाईचारे और एकता का प्रतीक है, और इस उत्सव में हर उम्र के लोगों ने मिलकर खुशी मनाई, जो शहरवासियों की एकजुटता को दर्शाता है।”

रंग, गुलाल और ढोल की मस्ती:
शहरवासियों ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। डीजे की धुनों पर बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, सभी ने जमकर ठुमके लगाए। “होली आई रे”, “रंग बरसे” जैसे लोकप्रिय गीतों ने माहौल को और रंगीन बना दिया।

मुख्य आकर्षण:
कार्यक्रम में गुलाल, डीजे, स्वादिष्ट गुझिया, और चिप्स की व्यवस्था की गई थी, जिससे लोगों का उत्साह दोगुना हो गया।
इस रंगारंग आयोजन ने न केवल लोगों को करीब लाया, बल्कि नई टिहरी में होली की उमंग और उल्लास को यादगार बना दिया।

उधर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी आयुष अग्रवाल के आवास पर भी जमकर होली मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारियों तथा मीडिया कर्मियों ने भी भाग लिया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories