Ad Image

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं ने ली शपथ

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ, छात्र-छात्राओं ने ली शपथ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 मार्च 2025 । ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग (टिहरी गढ़वाल) में नमामि गंगे समिति के तत्वाधान में नोडल अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार के नेतृत्व में 16 मार्च से 31 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले गंगा स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत हुई। इस दौरान गंगा एवं इसकी सहायक नदियों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।

कार्यक्रम के पहले दिन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में सभी छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली। इसके बाद डॉ. अमित कुमार के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ. संजीव कुमार, डॉ. रंजू उनियाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

आगामी दिनों में भी इस पखवाड़े के तहत स्वच्छता और जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण से मुक्त रखना है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories