Ad Image

टिहरी पालिका परिषद ने स्वच्छता अभियान को दी गति, अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने लिया जायजा

टिहरी पालिका परिषद ने स्वच्छता अभियान को दी गति, अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने लिया जायजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 22 मार्च 2025 । नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में प्रत्येक शनिवार को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है।

इसी कड़ी में आज सफाई कर्मचारी कॉलोनी एम-ब्लॉक में व्यापक सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर पालिका सभासद श्रीमती सीमा नेगी और श्रीमती मधु भट्ट के साथ-साथ सफाई निरीक्षक, समस्त कार्यालय कर्मचारी और सफाई प्रभारी श्री हरीशराज के नेतृत्व में पूरी टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अभियान के दौरान अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत ने कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को एकत्रित कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने आसपास गंदगी न फैलाएं और घरेलू कूड़े को केवल कूड़ा वाहनों में ही डालें। इसके साथ ही, स्थानीय महिलाओं और बच्चों की मांग पर कॉलोनी में बच्चों के लिए एक पार्क के निर्माण का प्रस्ताव सामने आया। अध्यक्ष ने मौके पर ही अवर अभियंता को तत्काल आकलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्री रावत ने कहा, “हमारा लक्ष्य स्वच्छता अभियान के जरिए जनता में जागरूकता लाना है। जब हर व्यक्ति इस जिम्मेदारी को समझेगा, तभी हम नई टिहरी को एक स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त शहर के रूप में स्थापित कर पाएंगे। इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।”यह अभियान न केवल शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने का भी प्रयास है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक आदर्श शहर की ओर बढ़ता कदम बताया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories