सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पालिका ने वार्ड नंबर-5 में चलाया व्यापक सफाई अभियान

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर पालिका ने वार्ड नंबर-5 में चलाया व्यापक सफाई अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 23 मार्च 2025 ।

उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 23 से 25 मार्च तक आयोजित विशेष स्वच्छता एवं सफाई कार्यक्रम के तहत आज नगर पालिका परिषद टिहरी ने जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में वार्ड नंबर-5, टिनशेड केमसारी में पालिका कर्मचारियों और स्थानीय मोहल्ला वासियों ने मिलकर साफ-सफाई, झाड़ी कटाई और बिखरे प्लास्टिक कचरे को एकत्र करने का कार्य किया। एकत्रित अनिस्तारित प्लास्टिक को निस्तारण के लिए पालिका के प्रोसेसिंग पॉइंट मोकरी भेजा गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास के सार्वजनिक या खाली स्थानों पर कूड़ा न फेंके। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि घरेलू कचरे को जैविक, अजैविक, खतरनाक अपशिष्ट और सेनेटरी वेस्ट में अलग-अलग करें और इसे केवल पालिका द्वारा संचालित कूड़ा वाहनों में ही डालें। इस अभियान में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता को और मजबूत किया।यह पहल न केवल स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देती है, बल्कि स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व को भी रेखांकित करती है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories