Ad Image

डीएम टिहरी ने ग्राम पंचायत नकोट में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान

डीएम टिहरी ने ग्राम पंचायत नकोट में लगाई रात्रि चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 27 मार्च 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को चंबा ब्लॉक की ग्राम पंचायत नकोट में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज (रा.इ.कॉ.) परिसर में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। साथ ही, ग्रामीणों से क्षेत्र के विकास के लिए सुझाव मांगे, ताकि इन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजना में शामिल किया जा सके।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत नकोट की प्रशासक/प्रधान विनीता मखलोगा को जल जीवन मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 से 30 मार्च तक “जन सेवा” थीम के तहत जनपद की विभिन्न ग्राम पंचायतों में रात्रि चौपालें आयोजित की जा रही हैं। इन चौपालों का उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान करना और केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाना है। रात्रि चौपाल इसलिए आयोजित की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण दिनभर के कार्यों से मुक्त होकर इसमें शामिल हो सकें और कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित न हों।

ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए निर्देश

चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से मनरेगा, समाज कल्याण, चिकित्सा, कृषि, पेयजल, विद्युत, शिक्षा जैसे विभागों के कार्यों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बाहर से गाड़ियों द्वारा आवारा पशु छोड़े जाने की शिकायत उठाई, जिस पर डीएम ने पशुपालन विभाग को इन पशुओं की गणना कर गौशाला में शिफ्ट करने और पुलिस को ऐसी गाड़ियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए चैनलिंग फेंसिंग की मांग की, जिसके लिए कृषि अधिकारी को क्लस्टर आधारित योजना बनाने को कहा गया। उद्यान अधिकारी को बीज वितरण, पॉलीहाउस बढ़ाने और फील्ड निरीक्षण के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) को सड़कों से मलबा हटाने और टूटे मार्गों व पेयजल लाइनों को ठीक करने, समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं से छूटे लाभार्थियों की सूची तैयार करने, पीएमजीएसवाई को सड़क चौड़ीकरण का मुआवजा देने और सुरक्षा पुश्ते बनाने जैसे कार्यों के लिए निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने विद्यालय भूमि का सीमांकन, चारदीवारी निर्माण, आधार कार्ड शिविर, सामुदायिक शौचालय, पुलिस चौकी, टेढ़े विद्युत पोल ठीक करने जैसी मांगें रखीं।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को इन समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, एआरटीओ को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था और ग्रामीणों को अंत्योदय कार्ड के दुरुपयोग रोकने के लिए जागरूक करने को कहा। इससे पहले, जिलाधिकारी ने नकोट में पंचायत भवन, पटवारी चौकी, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय, सहकारी समिति, सस्ते गल्ले की दुकान और सीएससी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने पटवारी चौकी के रंग-रोगन, चिकित्सालय में संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने, अंत्योदय कार्डधारकों की समीक्षा, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का प्रचार-प्रसार और रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में प्रशासक/ब्लॉक प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र धनोला, सीएओ विजय देवराडी, डीएसओ मनोज डोभाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि जगदीश खाती, प्रशासक/प्रधान दिवाड़ा पूनम नेगी सहित अन्य अधिकारी और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories