जिलाधिकारी टिहरी ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी टिहरी ने नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 2 अप्रैल 2025। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को नई टिहरी के नव निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय भवन के निर्माण कार्यों, एप्रोच रोड़, सुरक्षा दीवार, आवासीय निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से किये गये कार्याें तथा कार्य पूर्ण की समयावधि की जानकारी ली।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि विद्यालय भवन का पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में फिनिशिंक, प्लास्टर, टाइल्स आदि का कार्य चल रहा है तथा अपै्रल 2026 से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। जिलाधिकारी ने संबंधितों को कार्याें की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए लेबर बढ़ाने तथा कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्य को नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी प्रदीप चंद्र थपलियाल, कार्यदायी संस्था से गौरव एवं कपिल मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories