राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन पुरुष प्रतियोगिता: रोमांचक मुकाबलों के बीच नार्थ कमांड फाइनल में पहुँची

टिहरी गढ़वाल 5 अप्रैल 2025। राज्य स्तरीय फुटबॉल ओपन पुरुष प्रतियोगिता के चौथे दिन का रोमांच चरम पर रहा। इस खास मौके पर विशिष्ट अतिथि कर्ण डोभाल और दिनेश पंवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
क्वार्टर फाइनल: नार्थ कमांड की धमाकेदार जीत
आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दून वॉरियर्स और नार्थ कमांड के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नार्थ कमांड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
- अर्जुन रावत ने हैट्रिक (3 गोल) लगाकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।
- अजय भंडारी ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 2 गोल दागे।
पहला सेमीफाइनल: संघर्षपूर्ण जीत के साथ नार्थ कमांड बी फाइनल में
पहले सेमीफाइनल में नार्थ कमांड (आर. मी.) बी और आरआरएफसी टिहरी के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दोनों टीमें शुरू से ही मजबूत खेल दिखाती रहीं, लेकिन नार्थ कमांड बी टीम के खिलाड़ी बादल के एकमात्र गोल ने मुकाबले का रुख तय कर दिया और उनकी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के साथ आरआरएफसी टिहरी टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दूसरा सेमीफाइनल: यमकेश्वर बनाम नार्थ कमांड ए
अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यमकेश्वर और नार्थ कमांड ए टीम के बीच खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के सफल संचालन में इन महत्वपूर्ण व्यक्तियों का योगदान रहा:
- मुख्य रेफरी: सुमित सिंह, प्रशांत बिष्ट, मिलन, प्रदीप नेगी, अभिषेक परमार
- फुटबॉल संघ के पदाधिकारी:
- जिला सचिव: देवेंद्र राणा
- जिला अध्यक्ष: संजय उनियाल
- उपाध्यक्ष: मानवेन्द्र रावत
- पौड़ी कोच: विनोद धस्माना
- जिला संरक्षक: हनुमंत मेहर
- अन्य प्रमुख सहयोगी: चक्रधर प्रसाद भद्री, राजीव कठैत, दर्शन गुसाईं आदि।
फाइनल मुकाबले की ओर बढ़ता रोमांच
अब सभी की निगाहें इस टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। क्या नार्थ कमांड बी टीम चैंपियन बन पाएगी, या फिर दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम बाजी मारेगी? फुटबॉल प्रेमियों के लिए आने वाले मैच बेहद रोमांचक होने वाले हैं!
ब्रेकिंग: रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ कमांड A ने पेनाल्टी शूट आउट में 3 0 से यमकेश्वर की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कल 2 बजे फाइनल मैच खेला जाएगा।