टिहरी में तहसील शिफ्टिंग का विरोध, कांग्रेस ने जताई नाराज़गी

टिहरी, 6 अप्रैल 2025 – जाखणीधार तहसील को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (APHC) पेटब के भवन में शिफ्ट करने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह फैसला जनहित के खिलाफ है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
ग्रामीणों का विरोध
4 अप्रैल को ग्राम पेटब में स्थानीय लोगों, खासतौर पर महिलाओं और बुजुर्गों ने इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और भाजपा पदाधिकारियों का घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि अस्पताल को बेहतर सुविधाओं से लैस करने के बजाय उसमें तहसील कार्यालय शिफ्ट करना गलत है।
मुख्य आपत्तियां
- अस्पताल के लिए ग्रामीणों ने जनहित में भूमि दान दी थी, इसे तहसील में बदलना गलत है।
- तहसील भवन पहले से मौजूद है, तो उसे छोड़कर अस्पताल में शिफ्ट करने की जरूरत क्यों?
- अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डॉक्टर और अन्य जरूरी सुविधाएं बढ़ाने के बजाय इसे बंद किया जा रहा है।
- “पेटब-कोशियार-अखोडीसैण मार्ग” की हालत खराब है, लेकिन सरकार सड़क सुधारने की जगह तहसील को ही शिफ्ट कर रही है।
कांग्रेस की चेतावनी
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि विधायक अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और जनता से माफी मांगें। अन्यथा, कांग्रेस काले झंडे दिखाकर और धरना प्रदर्शन कर विरोध जारी रखेगी।
इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार, जाखणीधार ब्लॉक अध्यक्ष रमेश लाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा रावत, वरिष्ठ नेता कुंवर सिंह राणा सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।