पन्द्रह दिवसीय नि:शुल्क बालिका हॉकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन

पन्द्रह दिवसीय नि:शुल्क बालिका हॉकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ भव्य उद्घाटन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 7 अप्रैल 2025। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच एवं सम्राट स्पोर्ट्स अकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में “आओ युवाओं-मैदान चलें” मुहिम के तहत स्थानीय प्रतिभाओं एवं राष्ट्रीय खेल हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पन्द्रह दिवसीय नि:शुल्क “बालिका हॉकी प्रशिक्षण शिविर” का आयोजन किया गया।

शिविर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता खेम सिंह चौहान ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागी बालिकाओं को जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं तथा सभी खिलाड़ियों को ड्रेस वितरित की।

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम ने बताया कि सम्राट स्पोर्ट्स अकैडमी एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब-टिहरी के संयुक्त प्रयास से विभिन्न स्कूलों की पन्द्रह बालिकाओं का चयन नि:शुल्क हॉकी प्रशिक्षण के लिए किया गया है। सभी प्रशिक्षार्थियों को न केवल नि:शुल्क प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि खेल सामग्री एवं ड्रेस भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षकों का भी विशेष सानिध्य रहेगा।

मंच के प्रदेश सचिव राजेश नेगी ने जानकारी दी कि सम्राट स्पोर्ट्स अकैडमी एवं मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब-टिहरी के सौजन्य से सभी आयु वर्ग की जनपद स्तरीय टीम का गठन किया जाएगा और शीघ्र ही बालकों के लिए भी नि:शुल्क हॉकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

शिविर के हॉकी कोच एवं व्यायाम शिक्षक संजय घिल्डियाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को हॉकी के तकनीकी पक्षों के साथ-साथ फिटनेस पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर योग्य खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम विचार मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी, कोच संजय घिल्डियाल, अमित बिष्ट, देवेंद्र राणा, मंच के फहाद शेख सहित पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक यजुवेन्द्र चौहान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories