हरित चारधाम यात्रा 2025: खाद्य सुरक्षा मानक संवाद कार्यक्रम में जागरूकता और संकल्प

टिहरी गढ़वाल 9 अप्रैल2025 । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा हरित चारधाम यात्रा 2025 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मानक संवाद कार्यक्रम का भव्य आयोजन चंबा स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री श्री दिनेश सिंह धनाई ने शिरकत की और खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद चंबा की अध्यक्ष श्रीमती शोभनी धनोला, उपायुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FDA) श्री गणेश कंडवाल, डी.ओ. FDA श्री प्रमोद सिंह रावत, सीनियर FSO श्रीमती शारदा शर्मा, थानाध्यक्ष चंबा श्री एल.एस. बुटोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री बलवीर सिंह पुंडीर, तथा नगर पालिका परिषद चंबा के ब्रांड एंबेसडर श्री सोमवारी लाल सकलानी सहित नगर पालिका परिषद के सभी सभासद और चंबा के व्यापारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में खाद्य सुरक्षा, स्वच्छता और उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। पूर्व मंत्री श्री दिनेश सिंह धनाई ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को शुद्ध एवं सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय प्रशासन से स्वच्छता मानकों को अपनाने और जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड की इस अभिनव पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। सभी उपस्थित महानुभावों ने हरित चारधाम यात्रा 2025 को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।