चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

उत्तरकाशी, 14 अप्रैल 2025। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को यमुनोत्री धाम में स्नान घाट, वनवे मार्ग सुधार और घोड़ा पड़ाव में रेन शेल्टर निर्माण में तेजी लाने को कहा। साथ ही जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग को सुगम व सुरक्षित बनाने और ऊँची सीढ़ियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। हैलीपैड से धाम तक मार्ग की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। भीड़ नियंत्रण के लिए बेरिकेडिंग और क्यू मैनेजमेंट को अधिक प्रभावी बनाने की बात कही गई।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी को क्यू मैनेजमेंट की विशेष निगरानी करने, जबकि जिला पंचायत और पशुपालन विभाग को घोड़ा-खच्चर पंजीकरण व परीक्षण कार्य में तेजी लाने को कहा गया। सुलभ द्वारा बन रहे शौचालयों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने और पर्यटन विभाग को नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत को यात्रा मार्ग पर शौचालयों के पास साइनेज लगाने और दूरी अंकित करने को कहा गया, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके। साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को शीघ्र चालू करने के निर्देश भी दिए।
सड़क मार्ग सुधार को लेकर जिलाधिकारी ने रतूड़ी सेरा व बन्दरकोट भूस्खलन क्षेत्रों में चौड़ीकरण और सुरक्षात्मक कार्यों में तेजी लाने को कहा। गंगोत्री धाम में पार्किंग से मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने और स्नान घाट निर्माण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। नगर पंचायत गंगोत्री को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट चालू करने को कहा गया।
बैठक में एसपी सरिता डोबाल, सीडीओ एसएल सेमवाल, एडीएम पीएल शाह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।