राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में समान नागरिक संहिता पर संगोष्ठी आयोजित

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में समान नागरिक संहिता पर संगोष्ठी आयोजित
Please click to share News

अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग), 17 अप्रैल । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुतपुड़ी ने किया, जिन्होंने विद्यार्थियों को समान नागरिक संहिता की अवधारणा, महत्व तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. दलीप सिंह बिष्ट ने विषय के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए इसके सामाजिक, राजनीतिक एवं संवैधानिक आयामों की गहराई से विवेचना की। उन्होंने UCC के संभावित प्रभावों को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों को इस विषय को बहुपक्षीय दृष्टिकोण से समझने की प्रेरणा दी।

संगोष्ठी के दौरान डॉ. राजेन्द्र ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें विषय पर निष्पक्ष चिंतन व अध्ययन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक कुमार ने कुशलता से किया।

इस अवसर पर समान नागरिक संहिता पर एक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें मनीषा, नितिन, दीपिका, कंचन और अंजलि सहित कई विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्राचार्य प्रो. दुतपुड़ी द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा, डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. शशिबाला पंवार एवं डॉ. रतूड़ी सहित महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories