राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में संयुक्त प्रबंधन समिति की बैठक, विद्यालय विकास हेतु प्रस्ताव पारित

राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में संयुक्त प्रबंधन समिति की बैठक, विद्यालय विकास हेतु प्रस्ताव पारित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 18 अप्रैल 2025। राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स में आज एक महत्वपूर्ण संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेंदार्स एवं राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स की प्रबंधन समितियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान संगठन नरेंद्रनगर के अध्यक्ष श्री धन सिंह सजवाण ने की।

बैठक में प्राथमिक विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती संजू देवी एवं जूनियर हाईस्कूल के अध्यक्ष श्री जगदीश शेषवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन श्री जगत असवाल, सहायक अध्यापक द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यालय में एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष, छत की बृहद मरम्मत तथा फर्नीचर की आपूर्ति हेतु दोनों समितियों द्वारा तैयार प्रस्ताव को पढ़ा।

श्री असवाल ने बताया कि दोनों विद्यालयों का संचालन वर्तमान में एक ही भवन से हो रहा है, जिससे कक्षाओं की भारी कमी महसूस की जा रही है। इसके अतिरिक्त, भवन की छत की सीलिंग जर्जर हो चुकी है, जिससे बरसात में पानी टपकता है और शिक्षण कार्य बाधित होता है।

इस अवसर पर टीएचडीसी के सामाजिक अधिकारी (सीएसआर) श्री के.सी. पंवार ने आश्वस्त किया कि वे उक्त समस्याओं को टीएचडीसी के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाएंगे, ताकि सीएसआर मद से आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ हो सके।

प्राचार्य श्री रमेश दत्त चमोली, सहायक अध्यापक श्री हरिकृष्ण एवं श्रीमती मधु पंवार ने भी बैठक को संबोधित करते हुए विद्यालय की आवश्यकताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

बैठक में अनेक अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली, जिनमें प्रमुख रूप से श्री दीपक कुमार, श्री देव सिंह, शिव प्रसाद, श्रीमती सुषमा देवी, झूम्मा देवी, उर्मिला देवी, कमला देवी, रानी देवी, कविता देवी, सुमनी देवी, रुक्मिणी देवी, शैला देवी, बबीता देवी, सुधा देवी, मीना देवी, सोहनलता देवी, मधु देवी आदि उपस्थित रहे।

टीएचडीसी अधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों को उपयोगी किट भी वितरित की गई, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories