उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025: जतिन-कमल संयुक्त हाईस्कूल टॉपर, इंटर में अनुष्का राणा ने मारी बाजी

देहरादून, 19 अप्रैल 2025 । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। परिषद सभापति मुकुल कुमार सती ने रामनगर में आयोजित समारोह में रिजल्ट जारी किया। इस साल 2,23,403 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 1,13,238 हाईस्कूल और 1,09,713 इंटरमीडिएट के छात्र शामिल थे।
इंटर टॉपर अनुष्का राणा को मिठाई खिलाते परिजन

हाईस्कूल टॉपर्स: जतिन और कमल ने मचाया धमाल : प्रथम स्थान: जतिन जोशी (कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी, नैनीताल) और कमल सिंह चौहान (विवेकानंद मंडल, शेर, बागेश्वर) ने 496 अंक (99.20%) के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया।द्वितीय स्थान: कनकलता ( सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज न्यू टिहरी) ने 495 अंक (99.02%) हासिल कर बालिकाओं में शीर्ष स्थान पाया। तृतीय स्थान: दिव्यम गोस्वामी (उत्तरकाशी), दीपा जोशी (नानकमत्ता, उधमसिंह नगर) और अगस्त्यमुनि (रुद्रप्रयाग) के छात्र ने 494 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
इंटरमीडिएट टॉपर: अनुष्का राणा की शानदार उपलब्धि: देहरादून की अनुष्का राणा (राजकीय इंटर कॉलेज, बड़ासी) ने 493 अंक (98.6%) प्राप्त कर इंटरमीडिएट में प्रदेश टॉपर का खिताब अपने नाम किया। टिहरी जिले के भल्डियाना ग्राम की निवासी अनुष्का ने सीमित संसाधनों में कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया। उनके पिता अमरिंदर सिंह राणा उसी स्कूल में भौतिकी के शिक्षक हैं। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षकों और अपनी मेहनत को दिया।
अन्य इंटर टॉपर्स: द्वितीय स्थान: केशव भट्ट (देहरादून) और कोमल कुमारी गोस्वामी (गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर, उत्तरकाशी) – 489 अंक। तृतीय स्थान: आयुष सिंह रावत (आवास विकास, ऋषिकेश) – 484 अंक।
उत्तीर्ण प्रतिशत इंटरमीडिएट: कुल 83.30% (बालक: 80.10%, बालिकाएं: 86.20%)।
हाईस्कूल: छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया, उत्तीर्ण प्रतिशत 90.77
रिजल्ट कैसे चेक करें?ऑनलाइन:आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।“10वीं/12वीं परीक्षा परिणाम 2025” लिंक पर क्लिक करें। रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट देखें। SMS के माध्यम से:10वीं: UK10 <स्पेस> रोल नंबर, 56263 पर भेजें।
12वीं: UK12 <स्पेस> रोल नंबर, 56263 पर भेजें।महत्वपूर्ण लिंक्स:आधिकारिक वेबसाइट: ubse.uk.gov.in रिजल्ट पोर्टल: uaresults.nic.in