जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं, कई मामलों पर दिए तत्काल निर्देश

जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने सुनीं जन समस्याएं, कई मामलों पर दिए तत्काल निर्देश
Please click to share News

टिहरी, गढ़वाल 21 अप्रैल 2025 । जिला सभागार, नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया। कार्यक्रम में कुल 20 जन शिकायतें एवं अनुरोध पत्र प्राप्त हुए, जो मुख्यतः लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, पुनर्वास आदि विभागों से संबंधित थे।

धनोल्टी तहसील के नौगांव (बंगसील) निवासी राजेश प्रसाद खण्डूरी ने ग्राम भिड़ाकोटी द्वारा नाप भूमि का भुगतान न होने और भूमि से आवाजाही जारी रहने की शिकायत करते हुए किसानों के कृषि कार्य एवं फलदार वृक्षों के लिए भूमि को मुक्त कराने की मांग की। इस पर सीडीओ ने एसडीएम धनोल्टी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

ग्राम पटूड़ी, पट्टी बमुण्ड निवासी बच्चन सिंह ने राशन कार्ड बनाने की मांग रखी, जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। वहीं कुड़ियाल गांव, पोस्ट नागदेव पथल्ड की मंगली देवी ने पीएमजीएसवाई के सड़क निर्माण से उत्पन्न मलबे के कारण अपने आवासीय भवन पर खतरे की बात कही, जिस पर अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई चंबा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।

इसके अतिरिक्त चिड़ियाली-कफोल गांव मोटर मार्ग पर घड़ियाला खाला नामे तोक में क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत कर सीसी मार्ग बनाए जाने, ठांगधार-कौड़िया इको पार्क रोड पर पूर्व की भांति पर्यटन और व्यवसायिक गतिविधियों को पुनः संचालित करने, तथा सोनधार-लोदवाणी मोटर मार्ग पर कार्य प्रारंभ करवाने जैसे महत्वपूर्ण जन मुद्दों पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories