चारधाम यात्रा मार्गों पर सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर कार्य प्रगति पर

टिहरी गढ़वाल 22 अप्रैल 2025। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को निर्बाध और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से टिहरी जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, खाद्यान्न, फूड सेफ्टी और पर्यटन सहित विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां यात्रा मार्गों पर सड़कों की मरम्मत और पैचवर्क का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, वहीं खाद्य एवं पर्यटन विभाग द्वारा होटल और रेस्टोरेंट्स में निर्धारित दर सूची चस्पा कराई जा रही है, जिससे यात्रियों से अनावश्यक वसूली पर रोक लगाई जा सके।
इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, प्रशांत भारद्धाज ने जानकारी दी कि यात्रा मार्गों पर सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा हैण्डपंपों की कार्यदशा की जांच की जा रही है। साथ ही, इन हैण्डपंपों का रंग-रोगन कर उन्हें साफ-सुथरा और उपयोग के योग्य बनाया जा रहा है।
प्रशासन का प्रयास है कि हर विभाग समन्वय बनाकर कार्य करे ताकि श्रद्धालु यहां से एक सुखद और सुरक्षित यात्रा अनुभव लेकर लौटें।