सीडीओ ने ग्राम थान में विकास कार्यों का किया निरीक्षण: गुणवत्ता और शीघ्रता से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 26 अप्रैल 2025। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने आज विकास खंड नरेंद्रनगर के ग्राम पंचायत थान का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. त्रिपाठी ने मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में निर्मित गोशाला, पंचायत भवन तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय थान में बन रही चहारदीवारी का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गोशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक है। पंचायत भवन और विद्यालय की चहारदीवारी के कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को समयबद्धता एवं उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा किया जाए, ताकि ग्रामीणों को इन सुविधाओं का जल्द लाभ मिल सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों से संवाद करते हुए क्षेत्र में मधुमक्खी पालन, पुष्प उत्पादन और पोषक फसलों के विकास को प्रोत्साहित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से ग्रामीणों की आय में वृद्धि संभव है तथा क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आ सकता है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. त्रिपाठी ने अधिकारियों को पारदर्शिता, गुणवत्ता और योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप हर ग्रामीण को विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलना चाहिए।