स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने यमुनोत्री धाम पहुँचीं गढ़वाल मंडल की निदेशक

उत्तरकाशी, 26 अप्रैल 2025 । गढ़वाल मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. शिखा जंगपांगी ने चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित चिकित्सा इकाइयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डॉ. आर.सी. आर्य भी मौजूद रहे।
निदेशक ने बड़कोट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती और जीवनरक्षक दवाइयों व ऑक्सीजन सिलिंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दोबाटा में स्थापित स्वास्थ्य जांच केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने 50 वर्ष से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच अनिवार्य करने को कहा।
जानकीचट्टी में डॉ. शिखा जंगपांगी ने नव निर्मित ट्रांजिट हॉस्टल व चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निदेशक ने सभी स्वास्थ्य इकाइयों में व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों की आवश्यकताओं का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि यमुनोत्री मार्ग पर तीन मेडिकल रिलीफ केंद्र और 30 स्वास्थ्य मित्र तैनात किए गए हैं तथा सभी चिकित्सा इकाइयों में यात्रा से पूर्व ही आवश्यक जीवनरक्षक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं।