चारधाम यात्रा मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 34 चालान

टिहरी गढ़वाल, 26 अप्रैल। चारधाम यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से टिहरी पुलिस ने शनिवार को चमियाला बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पुलिस, तहसील प्रशासन और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने बाजार से अतिक्रमण हटाया और 34 चालान किए।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दुकानों के सामने सड़क पर अवैध रूप से सामान रखने और फुटपाथ घेरने पर 8 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। वहीं, सड़क किनारे अव्यवस्थित खड़े 10 वाहनों का मौके पर चालान और 16 वाहनों का चस्पाँ चालान (नोटिस चिपकाकर) किया गया।
अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सख्त हिदायत दी गई कि वे दुकान के बाहर सामान न रखें और वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुविधा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, घनसाली थाना प्रभारी, तहसील प्रशासन, नगर पंचायत अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।